रायपुर,17 सितम्बर(ई.छत्तीसगढ़)।
साप्ताहिक आउटलुक ने छत्तीसगढ़ के प्रख्यात साहित्यकार विनोद कुमार को हिंदी के दस शीर्षस्थ रचनाकारों में से एक चुना है। पत्रिका ने अपने 25 सितंबर के अंक में प्रकाशित टाप-टेन रचनाकारों में श्री शुक्ल के अलावा कृष्णा सोबती, कमलेश्वर, केदारनाथ सिंह, कुवंर नारायण, श्रीलाल शुक्ल, असगर वजाहत, मंगलेश डबराल, उदय प्रकाश और विष्णु नागर को भी शामिल किया है। उन्हे साहित्य अकादमी समेत अनेक पुरस्कार दिए जा चुके है। आउटलुक ने उन्हें सलाम करते हुए उनकी रचना पेड़ पर कमरा प्रकाशित की है। हिन्दी साहित्य के इन टाप टेन रचनाकारों का चयन 21 सदस्यीय जूरी ने किया जिसमें अनेक विषयों के विशेषज्ञों ने अपना सहयोग दिया।
सूचना :- प्रख्यात साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित साहित्य के चुनिंदा अंश आप ई छत्तीसगढ़ पर पढ़ पायें हम इसी दिशा में प्रयास शुरू करने जा रहें है,इंतजार कीजिए। ज़िया कुरैशी
Sunday, September 17, 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment