(फोंटो ई छत्तीसगढ़/संतोष साहू)
रायपुर.27अगस्त(ई छत्तीसगढ़). पिछले हफ्ते हमारे शहर रायपुर में सूरज अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहा था। सूर्य इंद्रधनुषी घेरे के बीचो-बीच था और बादल इस पार से उस पार आ-जा रहे थे। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस तरह की घटनाएं कभी-कभार ही होती हैं ऐसा तब होता जब बादल 6 कि.मी. से ज्यादा ऊंचाई पर हों और उसमें बर्फ और पानी दोंनो मौजूद हों। यह घेरा 22 डिग्री का होता है । सूर्य के अलावा चंद्रमा के आसपास भी इस तरह का घेरा बनता है।
सूरज के इस बदले हुए नज़ारे को हजारों लाखो लोगो ने प्रत्यक्ष और अख़बारों के माध्यम से देखा है। और कई तरह की प्रतिक्रियाए दी है। ई छत्तीसगढ़ के माध्यम से शायद पहली बार यह तस्वीर नेट पर आई है। ब्लागर भाईयों/बहनों और खास कर कवि मन धारियों से आग्रह है की इस सूरज को देखकर अगर कोई कल्पना या पंक्ति याद आती है तो अपनी प्रतिक्रिया लिख भेजें।
Sunday, August 27, 2006
Subscribe to:
Posts (Atom)