नई दिल्ली,24 अगस्त(एजेंसी) इंफोटेंमेंट क्षेत्र के अग्रणी समूह टीवी 18 इंडिया की इंटरनेट शाखा वेब18 एक महत्वपूर्ण कदम के तहत क्रिकेट नेक्स्ट डाट काम कम्पेयर इंडिया डाट काम और अर्बन आई पोर्टलों का अधिग्रहण करेगी।
इनमें क्रिकेट नेक्स्ट डाट काम और कम्पेयर इंडिया डाट काम खुरदा क्षेत्र के अग्रणी पोर्टल हैं। क्रिकेट नेक्स्ट डाट काम देश का बेहद लोकप्रिय खेल पोर्टल है। क्रिकेट के समाचार देने वाले इस पोर्टल का 50 लाख से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं। उत्पादों का तुलनात्मक विश्लेषण करने वाले पोर्टल कम्पेयर इंडिया का इस्तेमाल 20 लाख से अधिक लोग करते हैं।
क्रिकेट नेक्स्ट डाट काम टीवी 18 के आनलाइन समाचार पोर्टल आईबीएन तथा आईबीएन-7 चैंनलों के साथ मिलकर काम करेगा । कम्पेयर इंडिया डाट काम समूह के वित्तीय पोर्टल मनी कंट्रोल डाट काम तथा हिंदी चैनल आवाज़ के साथ काम करेगा। वेब डिजायन और प्रौधोगिकी से संबंधित पोर्टल अर्बन आई में 50 से अधिक विशेषज्ञ पेंशेवर काम करते है और यह वेब 18 के संचालन मे मदद करेगा।
Thursday, August 24, 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment