इस ई दुनिया में हमारी उपस्थिति देख पा रहें आप सभी लोगों को ज़िया कुरैशी का सलाम नमस्ते । पोर्टल पर हिन्दी की इस सुलभता ने यह अवसर दिलवाया है कि हम आपसे रूब़रू हो सकें । सबसे पहले मैं साफ दिल से ई छत्तीसगढ़ और उसके अस्तित्व सें जुड़े विचार से आपको अवगत कराना चाहूंगा । हम लोग ई माध्यम से अपनी मातृभूमि छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़े उन तमाम लोगों को माटी की सुगंध का आभास कराना चाहेंगे , जिनके दिलो दिमाग में छत्तीसगढ़ बसता है ।ऐंसे सैकडों , शायद हजारो खुश किस्मत भी है जो इसी माटी में पले बढ़े और देश परदेश के किसी ठिकाने पर जाकर उस कर्मभूमि को समर्पित है , उन लोगों को विश्व पटल के प्रतिनिधि इंटरनेट पर छत्तीसगढ़ भी मिले । साथ ही हिन्दी जगत के प्रतिबद्द सेवा भावी जनों की रचनाओं को यथा संभव हिस्सा बनाने के लिए कार्य करेंगे । हमारी कोशिश होगी कि हम छत्तीसगढ़ के लोगों की सुध भी ले पाऐं । जिनकी आवाज़ को यदा कदा स्वर भी नहीं मिल पाता हम उनकी पीड़ा को सुनने और उसे उचित मंच तक पहुचाने का प्रयास भी करेगें।सिर्फ यही नहीं इंटरनेट तक पहुंचने वाले राज्य के सभी वर्ग के लोगों को उनकी जरूरत की सूचनाऍ ,समाचार आवश्यक जानकारियां और डाटा उपलब्ध कराने की कोशिश भी करते रहेगें जो इस सूचना युग में उन्हें विकास और समाधान की ओर ले जाने के आवश्यक होंगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश से जुड़ी लोक कला संस्कृति और साहित्य के माध्यम से अपनी सेवाएं देनें वाले मनीषियों की राह सें ऐसें कंकड़ बीनने का प्रयास करना चाहेंगे जो उनकी समर्पण की भावना को कहीं न कहीं अब तक आहत करते रहें है ।
इस प्रदेश मे काम करने वाली सामाजिक , राजनैतिक और गैर सरकारी संस्थाओं की हलचल को अपने अत्यंत सीमित साधनों के माध्यम से प्रकाश में लाने के लिए काम करते रहना भी हमारी प्राथमिकता का एक हिस्सा होगा । अपनी इस कोशिश में हमें कितनी सफलता मिलती है इसका जवाब सिर्फ आने वाला वक्त ही दे सकता हैं । ई छत्तीसगढ़ के रूप में हमारा यह प्रयास एक पहला कदम है हमारी भावना और इंटरनेट समाचार पत्र का संबंध किसी दावें - प्रतिदावें से नहीं है हम अपने वेब पेज के जरिए जनपत्रकारिता के उस विचार को आगे बढ़ाने की दिशा में अग्रसर होंगे जिसमें हर किसी को अपनी बात कहने और सरकारी तंत्र की सूचनाऍ हासिल करने का लोकतांत्रिक अधिकार हासिल होता है ।फिलहाल मैं स्वयं और ई छत्तीसगढ़ से प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ रहें साथियों के लिए आपके सहयोग और शुभकामनाओं की उम्मीद कर रहां हूं । इस प्रयास के संबंध में यदि आप कोई सुझाव एवं मार्गदर्शन देंते है तो हमारी हौसला अफज़ाई होगी। बातें अभी बहुत सी है पर अभी बस इतना ही । ज़िया कुरैशी( रायपुर )
Wednesday, June 21, 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment